Divyang IPL in Jabalpur: रानीताल स्टेडियम में दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, 100 से ज्यादा दिव्यांग क्रिकेटर पहुंचे - दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
जबलपुर।एमपी में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अपील पर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में चल रहा है. आयोजन में मध्य प्रदेश के 100 से ज्यादा दिव्यांग क्रिकेटर शामिल हो रहे हैं और सभी जबलपुर पहुंच गए हैं. मंगलवार को इसमें जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और उज्जैन की टीमों ने मैच खेले. इस प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर के महापौर और कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर किया है. खिलाड़ियों का कहना है कि दिव्यांगों के ऐसे क्रिकेट आयोजन में हिस्सा लेने का मौका पहले नहीं मिला था. खिलाड़ियों का कहना है कि यदि ऐसे आयोजन होते रहे तो दिव्यांगों की कोशिश को नई उड़ान मिलेगी. दिव्यांग क्रिकेटर्स का कहना है कि जिस तरीके से BCCI क्रिकेट करवाता है और अपने खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करता है उसी तरीके से दिव्यांग क्रिकेटर पर भी यदि उनका बोर्ड ध्यान देता है तो दिव्यांग जन भी क्रिकेट के क्षेत्र में भारत का नाम दुनिया में रोशन कर सकते हैं.