उज्जैन में दो पक्षों में जमकर विवाद, तलवार और लोहे की छड़ से हमला, 4 घायल - उज्जैन में दो पक्षों में विवाद
उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात को दो पक्षों में उधारी के पैसे लेने की बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. विवाद में तलवारों और लोहे की छड़ से हमला किया तो महिलाएं भी पत्थर फेंकने लगी. विवाद में 4 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही चिंतामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए उज्जैन पहुंचाया. घायल सुरेश ने बताया कि पालखेड़ी में घर के पास रहने वाले भंवर लाल को करीब डेढ़ वर्ष पहले 15 हजार रुपए उधर दिए थे. उससे उधारी की रकम कई दिनों से मांग रहा था. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भी दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे से विवाद कर रहे हैं. चिंतामन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है.