खंडवा में सेवा भूमि के लिए 2 परिवारों के बीच चले लट्ठ, खेत में घसीट-घसीट कर पीटा - एमपी न्यूज़
खंडवा।सेवा भूमि के रूप में मिली 22 एकड़ जमीन के लिए जिले के ग्राम अमलपुरा में दो परिवाराें के बीच उठापटक हुई. दोनों तरफ से जमकर लट्ठ चले. दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार पूर्व कोटवार और वर्तमान कोटवार के बेटे और बहुओं ने जमीन के लिए झगड़ा कर दिया. जावर पुलिस ने कोटवार परिवार की तरफ से पूर्व कोटवार के परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. कोटवार रमेश सिंह रावत के पुत्र अजय रावत ने बताया कि शासन तरफ से चार सौ रुपये वेतन मिलता है. वेतन कम होने से शासन द्वारा कोटवार को सेवा भूमि दी जाती है. डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि कोटवार को दी गई जमीन को लेकर के विवाद हुआ था. यह जमीन पूर्व कोटवार के पास थी. उसे हटाने के बाद रमेश को इस पद पर पदस्थ कर जमीन दी गई है. इसके पहले रमेश का भाई सुखदेव रावत इस पद पर पदस्थ था. इस जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे की शिकायत की है. जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जाएगी.