दिग्विजय सिंह पंचायत मंत्री को बोले- तुझे छोड़ेंगे नहीं, सिसोदिया ने कहा- सिर्फ भगवान से डरते हैं - दिग्विजय सिंह पर महेंद्र सिंह का पलटवार
गुना।बमोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुले मंच से पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चेतावनी दे डाली. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मंच से मंत्री को धौंस दे रहा हूं, अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई तो तुझे छोड़ेंगे नहीं सबक सिखाएंगे. दिग्विजय ने कर्मचारियों को सावधान करते हुए कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी निर्दोष लोगों को पकड़ेगा उसे छोडूंगा नहीं. दिग्विजय सिंह के बयान पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जाने क्यूं धमकी दे रहे हैं, मैं चाहता तो बमौरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देता, मेरी मानसिकता किसी का नुकसान करने की नहीं है. मैं डरता हूं तो सिर्फ अपने भगवान से और किसी से नहीं.