दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, अडानी मामले में JPC जांच से क्यों भाग रही बीजेपी - दिग्विजय सिंह का मंडला दौरा
मण्डला। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को मण्डला पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अडानी मामले की जेपीसी जांच से भाजपा सरकार जिस तरह घबरा रही है. इससे इस सरकार की अडानी से मिलीभगत साबित हो रही है. अडानी की कंपनियों में बेनामी शेल कंपनियों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये आना बहुत बड़े भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है. सरकार द्वारा इसकी जांच न कराया जाना सरकार के संरक्षण को प्रमाणित कर रहा है. चुनावी सरगर्मी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि कोई हरा सकता है तो वो सिर्फ कांग्रेस है. एमपी में गोंडवाना जैसे दल अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से मिले हुए हैं और कांग्रेस के वोट का नुकसान कर वे भाजपा को जितवाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भारी बहुमत के साथ मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बता दें दिग्विजय सिंह कान्हा पार्क जाने से पहले दिवंगत कांग्रेस नेता स्व संजय सिंह परिहार के घर जाकर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वे वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचे. जहां जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की.