चुनावी दौरे पर देवास पहुंचे दिग्विजय सिंह, शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथों - देवास में दिग्विजय सिंह का दौरा
देवास। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों कई विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. इस दौरान वे देवास पहुंचे. जहां भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे. सभी नेताओं ने देवास के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेसवार्ता कर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान दिग्विजय सिंह एमपी की बिजली, पानी, पेंशन जैसे तमाम मुद्दों को उठाया. पूर्व सीएम ने कहा जब कांग्रेस की सरकार आई थी तो शुद्ध के विरुद्ध युद्ध जैसे कई अभियान चलाए. माफियों पर नकेल कसा, लेकिन जब शिवराज सिंह की सरकार बनी तो सब बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कलेक्टरों की बोली शिवराज सिंह की सरकार में लगाई जाती है. यह सब ऊपर से लेकर नीचे तक लूट मचाते हैं. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.