दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और शिवराज सिंह को बताया झूठों का शहंशाह
अशोकनगर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज को झूठों का शहंशाह बताया है. दिग्विजय ने बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए. अशोकनगर में पत्रकार वार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हजारों घोषणाएं जो कभी पूरी ही नहीं हुई. केवल झूठ बोल कर लोगों को बरगलाना उनका काम है. उन्होने कहा कि झूठों का शहंशाह अगर कोई है तो वह नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान है. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि हमारी पार्टी में और भी कई उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ने को तैयार हैं. इसलिए मुझे यहां आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मैं राज्यसभा में पहले से हूं लेकिन अगर कोई तैयार नहीं होगा तो फिर देखेंगे. सिंधिया के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर सिंह ने कहा कि सिंधिया जी अगर कांग्रेस पार्टी में आना चाहेंगे तो कम से कम मैं तो विरोध करूंगा. पार्टी छोड़कर भाजपा में गए विधायकों की जांच कराने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार आने तो दो इसके बाद हम क्या-क्या करेंगे बाद में बताएंगे.