Indore Digital App: पीड़ितों की सुनवाई के लिए डीसीपी ने तैयार किया डिजिटल ऐप, फरियादी डायरेक्ट कर सकता है वरिष्ट अधिकारियों से शिकायत
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़ते डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर पुलिस भी हाईटेक होती हुई नजर आ रही है और इसी के तहत डिजिटल जनसुनवाई पोर्टल नामक एक एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है (Digital jansunwai Portal). इस पोर्टल की शुरुआत व्हाट्सएप नंबर के आधार पर रहेगी और तमाम थाना क्षेत्र में इसके स्कैनर उपलब्ध करवाए जाएंगे (Indore Police to hear People's Problems). इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ''यह एक तरह का एप्लीकेशन पोर्टल है और इस पर व्हाट्सएप नंबर रहेगा. जिसके माध्यम से जो शिकायत करता है वह अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं और उनकी शिकायत के निराकरण की जानकारी भी उसी व्हाट्सएप के नंबर से उनको प्राप्त होगी.'' बता दें कि पहली बार इंदौर के डीसीपी जोन वन में इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है. वहीं, डीसीपी ने एक व्हाट्सएप नंबर 62623020202 जारी किया है. इस नंबर पर संबंधित पीड़ित सीधे अधिकारियों से समय लेकर उनसे ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकता है और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. वहीं डीसीपी को संबंधित पीड़ित इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करेगा और पूरे मामले की जानकारी देगा. उसके बाद डीसीपी की ओर से उन्हें एक स्लॉट दिया जाएगा उसके बाद जिस भी पक्ष के खिलाफ यह शिकायत है उसे भी ऑनलाइन तरीके से उसमें जोड़ा जाएगा और संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को जोड़कर इस पूरे मामले में आगे किस तरह से कार्रवाई करना है वह डीसीपी निर्देश देंगे.''