अलग अंदाज में दिखे BJP विधायक, नरेंद्र प्रजापति ने गाया 'जिसका मुझे था इंतेजार', गाना सोशल मीडिया पर वायरल - बीजेपी विधायक का गाना सोशल मीडिया पर वायरल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 25, 2023, 8:16 PM IST
रीवा। मनगवां विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक वीडियो आज सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने विधायक से गीत गाने की गुजारिश कर दी. फिर क्या था विधायक प्रजापति मंच पर चढ़े और हाथ में माइक लेकर समा बांध दिया. "जिसका मुझे था इंतेजार वो घड़ी आ गई आ गई आज" गीत पूरा होते ही लोगों ने तालियां बजाकर विधायक के सुरीले आवाज के तारीफ की. बता दें की नरेंद्र प्रजापति को हाल ही में बीजेपी ने टिकट देकर मनगवां विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाया था. जिसके बाद नरेंद्र प्रजापति ने बड़ी बहुमत हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज कराई थी और पहली बार वह विधायक चुने गए, लेकिन शायद लोगों को यह पता नहीं था की वह एक अच्छे गायक भी हैं.