भोपाल पहुंची राजधानी की आग, बड़े बीजेपी नेताओं ने फूंका राहुल और बनर्जी का पुतला, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का मामला - कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की मिमिक्री की
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 20, 2023, 10:46 PM IST
भोपाल।टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा सदन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाकर अपमान करने को लेकर भाजपाइयों के साथ बड़े नेताओं में आक्रोश पनपने लगा है. दिल्ली की आग राजधानी भोपाल तक भी पहुंच गई है. भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में शहर के रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. इस प्रदर्शन में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए इसे एक नेता का अपमान बताते हुए पुरे कृत्य के लिए मांगी मांगने की मांग की. वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के कृत्य से पूरा देश आहत हुआ है. दोनों को ही जल्द मांफी मांगनी चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी जब तक माफी नहीं मांग लेते तब तक देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहेगा. बता दें कि मंगलवार को सदन के बाहर विपक्षी सांसद आदि इकट्ठे थे. उसी दौरान टीएमएसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. टीएमसी सांसद द्वारा की जा रही मिमिक्री का वीडियो राहुल गांधी द्वारा बनाया जा रहा था. जिसको लेकर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने कड़ी आपत्ति ली थी.