देवास के खिवनी अभ्यारण्य में पर्यटकों को दिखा बाघ, पर्यटक ने बनाया VIDEO VIRAL - खिवनी में पर्यटकों को दिखा देवास का बाघ
देवास।जिले के कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र के वन्यप्राणी अभ्यारण्य से एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बाघ विचरण करते दिखाई दे रहा है. खिवनी में रविवार सुबह रेस्ट हाउस के पास बाघ विचरण करता हुआ दिखा. इसे वनरक्षक कृष्णकांत वर्मा एवं पर्यटक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने कैमरे में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वनरक्षक कृष्णकांत वर्मा ने बताया कि, खिवनी अभ्यारण्य में सुबह करीब 6.30 बजे अचानक बाघ की दहाड़ सुनाई दी. इस दौरान खिवनी में रुके पर्यटक नरेन्द्र सिंह साथ आ गए और दोनों लोगों ने काफी करीब से बाघ को देखा तो बाघ का वीडियो बना लिया.