मध्य प्रदेश

madhya pradesh

युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा

ETV Bharat / videos

चोर को तालिबानी स्टाइल में सजा! बकरा चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल - देवास में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

By

Published : Jun 4, 2023, 8:55 AM IST

देवास। जिले के पिपलरावा थाना क्षेत्र के ग्राम किंदुरिया में ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते हुए एक युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने खंबे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, बालन पुलिस चौकी के पास ग्राम किनदूरियां में शनिवार देर रात को गांव के कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़ा. बताया जा रहा है कि चोर बकरे को चुराने आया था. उसके पास चोरी की एक मोटरसाइकिल भी मिली है. ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे खंबे से बांध दिया और मारपीट भी की. रात भर चोर बंधा रहा, लेकिन सुबह किसी ने रस्सी खोलकर उसे भगा दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बलोंन चौकी पुलिस को दी. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है. इस विषय में चौकी प्रभारी शैलेंद्र परमार से बात करना चाही लेकिन उन्हें फोन नहीं लग पाया. वहीं, पिपलरावा थाना प्रभारी सीएल कटारे का कहना है कि इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details