मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेंदुआ को देवास के खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा

ETV Bharat / videos

Dewas Leopard Video: रतलाम से रेस्क्यू कर लाए गये तेंदुए को देवास के खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा गया, देखें वीडियो - MP News

By

Published : Jul 7, 2023, 4:57 PM IST

देवास।खिवनी अभ्यारण्य में बाघ और तेंदुआ देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. वन विभाग भी खिवनी अभ्यारण्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. यहां बाहर से लाए हुए वन्यजीवों को छोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में रतलाम जिले के सैलाना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोदिना से तेंदुए को रेस्क्यू किया गया था, जिसे शुक्रवार को वन्य प्राणी खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा गया है. खिवनी वनपरिक्षेत्र अधिकारी भीमसिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "निर्धारित SOP के नियमों का पालन करते हुए वन्यप्राणी व पशु चिकित्सक ने जांच उपरांत स्वस्थ पाए गए तेंदुए को जंगल में छोड़ने की अनुमति दे दी, इसके पश्चात उसे मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध वन्यप्राणी बाहुल्य खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ दिया गया". तेंदुए को खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ते समय अधीक्षक खिवनी विकास मोहरे, उप वन मंडल अधिकारी रतलाम आफताब खान, परिक्षेत्र अधिकारी रतलाम सीमा सिंह के साथ कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details