मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

देवास में युवक ने अपनी जान पर खेल युवती की बचाई जिंदगी, CM शिवराज ने ट्वीट किया, SP ने दिया सम्मान

By

Published : Jan 3, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

देवास। जिले में एक 19 साल की युवती ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसे एक युवक ने बचा लिया. क्षिप्रा नदी के पास की यह घटना बताई जा रही है. एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर युवती की जान बचाई (dewas girl commit suicide). युवती की जान बचाने के लिए युवक ने ट्रक को रोककर ड्राइवर से रस्सी ली और फिर रस्सी की मदद से नदी से युवती को निकाला. बहादुर युवक ने युवती को बाहर निकाला और फिर लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवती का निजी हॉस्पिटल के ICU में इलाज चल रहा है (Dewas man saved girl life). देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह, ने साहसी युवक टीपू सुल्तान का एसपी ऑफिस में सम्मान किया. सम्मान में उसे एक प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपए का नगद इनाम देने के साथ ही उसे और क्षिप्रा बचाओ समिति को जीवन बचाने के लिए जरूरी संसाधन दिए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details