देवास में 1183 पेटी देसी शराब जब्त, शहडोल में खपाने की थी तैयारी - nasha mukt bharat pakhwada abhiyan dewas
देवास।एमपी के देवास में नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. देवास की खातेगांव पुलिस ने इस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1183 पेटी देशी शराब जब्त की है. देसी शराब की खुला बाजार में कीमत लगभग 41 लाख रुपय बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान वाहन ड्राइवर ने बताया कि धार जिले के मानवर से शराब शहडोल लेकर जा रहा था. शराब की मात्रा 10 हजार 600 लीटर है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत वाहन ड्राइव मंगेश को गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी क्षिप्रा का निवासी है. देवास के एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि," नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत खातेगांव पुलिस ने एक संदेही वाहन की चेकिंग की. वाहन में नकली देसी शराबी की पेटियां मिलीं. मौके पर वाहन ड्राइवर को पकड़ लिया गया. उससे वाहन के कागजात मांगे गए लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा देसी शराब जिला धार से शहडोल लाया जा रहा है."