Indore DAVV Exams Postpone: इंदौर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल में पिसे छात्र, परीक्षा हुई स्थगित - Devi Ahilya Vishwavidyalaya employee strike
इंदौर।कर्मचारियों की हड़ताल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की समस्या बढ़ा दी हैं. 27 से 31 मई तक होने वाली स्नातक की परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं. परीक्षा की डेट्स को जून माह में रिशेड्यूव करने की बात कही जा रही थी. मगर अब विश्वविद्यालय के अधिकारियों को लग रहा है कि कर्मचारी जल्द ही काम पर नहीं लौटे तो जून में होने वाले पेपर भी आगे बढ़ाने पड़ेंगे. आगामी सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. अधिकारी और कर्मचारियों के आंदोलन के कारण रिजल्ट जारी करने में भी मुश्किल होगी. आंदोलन के चलते ही DAVV (Devi Ahilya Vishwa Vidyalay) को 27 से 31 मई तक की अपनी परीक्षाएं आगे बढ़ानी पड़ी है. विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा का कहना है कि "यदि आंदोलन समय से समाप्त नहीं हुआ तो आगामी परीक्षाओं पर संकट है. इधर हड़ताली स्टाफ का कहना है कि वो अनिश्चित कालीन स्ट्राइक पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. मगर इन सबके बीच आंदोलन का असर स्टूडेंट्स पर आ रहा है और उनकी परेशानी की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.