DAVV Indore में युवा संवाद का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों से लिए युवा नीति के सुझाव - Dr Mohan Yadav indore
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशीला परिसर स्थित ऑडिटोरियम में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. (Devi Ahilya University Indore Yuva Samvad) युवा संवाद के माध्यम से छात्रों से युवा नीति के लिए सुझाव लिए गए और इस युवा नीति के फायदे बताए गए. यह युवा नीति युवाओं के संपूर्ण विकास और उनकी व्यापक सहभागिता के लिए प्रदेश में बनाई जा रही है. पूरे प्रदेश में इसके लिए सुझाव लिए जा रहे है. संवाद में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वैंकटेश अय्यर सांसद शंकर लालवानी विधायक आकाश विजयवर्गीय और कार्यक्रम में डीएवीवी की कुलपति डॉ. रेणु जैन रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे. स्वामी विवेकानंद के जयंती दिवस 12 जनवरी को संपूर्ण मध्यप्रदेश में युवा नीति लागू की जाएगी संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के सुझाव लिए गए. कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि, आज का युवा कल के सफल भारत का भविष्य है. इनके सर्वांगीण विकास के लिए यह नीति बनाई जा रही है. इसमें युवाओं की सहभागिता अधिक से अधिक रखी गई है. कार्यक्रम में शामिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश्वर अय्यर ने कहा कि आज के समय में युवा खेल से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें. इसमें बेहतर भविष्य की संभावनाएं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST