शाजापुर में महिला शौर्य दल ने किया शस्त्र कला का प्रदर्शन, देखकर लोग रह गये दंग - देवी अहिल्या जयंति
शाजापुर।देवी अहिल्या की जयंति के उपलक्ष्य में शाजापुर में महिला शौर्य दल द्वारा अखाड़े का आयोजन किया गया. महिला शौर्य दल की युवतियों ने शस्त्र कला का जोरदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी लोग दंग रहे गए. महिला शौर्य दल द्वारा इस आयोजन को लेकर विगत कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं. शहर के मुख्य चौराहों एवं मंचों पर महिला शौर्य दल की सदस्यों ने अपनी-अपनी शस्त्र कला का प्रदर्शन किया. यह आयोजन शाजापुर में विगत दो वर्षों से हो रहा. वहीं, महिला शौर्य दल से जुड़े लोगों ने बताया कि "इस तरह के अखाड़े निकाल कर हम अपनी बहन बेटियों को आत्मरक्षा के गुर तो सिखा ही रहे हैं, साथ ही इन अखाड़ों के माध्यम से हम हमारी बेटियों एवं बहनों को लव जिहाद से भी बचा रहे हैं." महिला शौर्य दल की सदस्यों ने शाजापुर के मिरकला बाजार, आजाद चौक, नई सड़क, सोमवारियां बाजार क्षेत्र में लठ-तलावार, भाला, पटा सहित अन्य शस्त्रों को घुमाकर शस्त्र कला में अपने हाथ आजमाएं. जगह-जगह महिला शौर्य दल का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.