देवउठनी एकादशी पर विदिशा में गन्नों से सजा बाजार, आज योग निद्रा से उठेंगे भगवान विष्णु - विदिशा न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 3:20 PM IST
Dev uthani Ekadashi 2023। 23 नवंबर यानि की आज देवउठनी एकादशी है. इसे देवउठनी ग्यारस भी बोला जाता है. ग्यारस की पूजा को लेकर प्रदेश के सभी शहरों में काफी चहल-पहल है. हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार आज भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योग निद्रा से उठते हैं. इसलिए उनकी विशेष पूजा की जाती है. आज से ही शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों का शुभारंभ भी हो जाता है. आज के पूजन में लगने वाली सामग्री का बाजार विदिशा में सज गया है. विदिशा के विभिन्न क्षेत्रों में गन्ना बिक रहा है. इस बार बारिश नहीं होने से किसानों को गन्ना उत्पादन में ज्यादा लागत लगाना पड़ी है. इसके बावजूद बाजार में गन्ने की कीमत गुणवत्ता अनुसार 20 रुपए से लेकर 50 रुपए है. साथ ही बेर, सीताफल सहित रंगो से रंगी विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री की दुकानें भी शहर में अनेक जगह लगी हुई है.