रतलाम पहुंचे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, जावरा को जिला बनाने पर करेंगे विचार - डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 28, 2023, 9:58 PM IST
रतलाम।मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जगदीश देवड़ा पहली बार रतलाम जिले के जवारा पहुंचे. यहां जगदीश देवड़ा का स्थानीय लोगों वा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर भी अपना पक्ष रखा. डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव में एमपी की 29 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को लेकर कहा कि प्रदेश में मोहनराज अच्छे से चलेगा और काम भी करेगा. वहीं जावरा को जिला बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हम विचार करेंगे और काम भी करेंगे.