प्रहलाद पटेल को CM, प्रीतम और देवेंद्र जैन को मंत्री बनाने की मांग, शिवपुरी जिला पंचायत सदस्य करेंगे पद यात्रा - प्रीतम लोधी देवेंद्र जैन को मंत्री बनाने की मांग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 10, 2023, 9:31 PM IST
शिवपुरी।प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. इसी क्रम में शिवपुरी जिले के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक-15 से जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने नरसिंहपुर सीट से विधायक बने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. इसके अलावा जिले की पिछोर विधानसभा सीट से विधायक प्रीतम सिंह लोधी व शिवपुरी विधानसभा सीट से विधायक देवेंद्र जैन को मंत्री बनाए जाने की भी मांग की है. ये लोग सोमवार को वाचरौन चौराहे से भोपाल के लिए पदयात्रा प्रारंभ करेंगे. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वह उनके समर्थकों के साथ बाचरौन चौराहा से नया चौराहा, रेड्डी चौराहा, बमौरकलां, चंदेरी, मुंगावली, गंजबासौदा, विदिशा होते हुए भोपाल जाएंगे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी एक आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.