इंदौर के मूकबधिर थाने को 20 साल हुए पूरे, कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने गोल्ड मेडलिस्ट को किया सम्मानित - इंदौर मूक बधिर पुलिस सहायता केंद्र
इंदौर। मंगलवार को तुकोगंज थाने पर मध्यप्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केंद्र पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मूक दिव्यांग बच्चों की मांग पर मूकबधिरों की बैडमिंटन में विश्व चैंपियन ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट टीम की सदस्य गौरांशी शर्मा को बुलाया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बच्चों के बीच गोल्ड मेडलिस्ट गौरंशी शर्मा को सम्मानित किया(deaf police help center in Indore). मूकबधिर हर्षित ठाकुर निशानेबाजी के खिलाड़ी को भी सम्मानित किया गया. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि, इंदौर का तुकोगंज थाना देश का ऐसा पहला थाना है, जहां पर मूकबधिर हेल्पलाइन सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है. इस दिशा में काम करते हुए लगभग 20 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST