मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर युवक से 2 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

ETV Bharat / videos

Datia Crime News: पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर युवक से 2 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2023, 9:13 AM IST

कटनी।जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सराफा बाजार में रहने वाले मनोज कुमार कस्तवार ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया कि उसके साथ 2 करोड़ 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर 3 लोगों ने आदित्य बिरला ग्रुप का एजेंट बताकर वर्ष 2020 से अभी तक अलग-अलग बैंकों से ये राशि हड़पी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान 2 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. दोनों लोगों के पास एक लैपटॉप, एक कार, मोबाइल सहित ₹2 लाख 20 हजार नगद जब्त किएगए हैं. दोनों आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 19 लाख रुपए हैं. पुलिस द्वारा बैंक खातों को होल्ड करा दिया गया है. एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details