Datia Festival 2022: दतिया महोत्सव में सिंगर्स ने बिखेरा आवाज का जादू, विनोद राठौर ने सजाई सुरों की मेहफिल - दतिया महोत्सव में सिंगर विनोद राठौर
दतिया। तीन दिवसीय दतिया महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर एवं उनकी टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई. इस रंगारंग कार्यक्रम में विनोद राठौर के गीतों ने समा बांध दिया. हजारों की संख्या में स्टेडियम प्रांगण में एकत्रित भीड़ विनोद राठौर के गानों पर थिरकती नजर आई. बता दें प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में दतिया में तीन दिवसीय दतिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें पहले दिन प्रसिद्ध हास्य कवि हिमांशु बवंडर ने अपनी प्रस्तुति दी, तो दूसरे दिन प्रसिद्ध गायक विनोद राठौड़ ने समा बांध. आज शुक्रवार को सुप्रसिद्ध गायक हिमेश रेशमिया के परफॉरमेंस के बाद महोत्सव का समापन होगा. दतिया महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत में ग्वालियर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुरू किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पूरा परिवार स्टेडियम प्रांगण में सेवा भाव से जनता के बीच में समर्पित दिखा और उनके बेटे सुकर्ण मिश्रा लोगों का हाल-चाल जानते दिखाई दिए. (Datia Festival 2nd Day) (Singer Vinod Rathore in Datia Festival) (Vinod Rathore performed in Datia Festival) (Narottam Mishra Attended Datia Mahotsav Program)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST