Datia Vandalizing Idols: बदमाशों नें शिव मंदिर में खुदाई कर निकाला धन, मूर्तियों के साथ की तोड़फोड़, भड़के लोग - दतिया लेटेस्ट न्यूज
दतिया।गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड गांव के शिव मंदिर में भगवान महादेव, माता पार्वती तथा गणेश जी के विग्रह तोड़ने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार शनिवार दरम्यानी रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड गांव के समीप बह रही सिंध नदी के तट पर बारादरी के नाम से एक प्राचीन मंदिर है. कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर में दफीना खोदने के चलते मंदिर में तोड़फोड़ कर धन निकाल लिया. जब पुजारी मंदिर में संध्या वंदन करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर की मूर्तियां टूटी पड़ी हैं. पुजारी ने यह खबर गांव में बताई, जिसके बाद अपने आराध्य की यह स्थिति देख लोग भड़क गए. गांव के सरपंच पति मृगेंद्र चतुर्वेदी ने गोराघाट थाने पहुंचकर पुलिस को इत्तिला दी. थाना प्रभारी संजय शर्मा घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने इस मामले की सूचना दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को दी. एसपी ने डॉग स्क्वॉड एवं फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा. टीम ने तमाम तरह से मामले को परखा और विवेचना शुरू कर दी है. दतिया एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि ''गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड़ में भगवान के विग्रह के साथ तोड़फोड़ की गई है यह सब कुछ धन उखाड़ने को लेकर किया गया है. हमारी फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड सहित तमाम लोग जांच में लगे हैं. शीघ्र मामले की तह तक पहुंच जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.''