दतिया में बेखौफ बदमाश! दंपत्ति पर किया जानलेवा हमला, पति की हालत गंभीर - एमपी हिंदी न्यूज
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दो दिन पूर्व कुछ हथियार बंद बदमाशों ने लांच थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था, तो वहीं मंगलवार देर शाम बदमाशों ने बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाल पुरा के पास एक दंपत्ति को पीट-पीट कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि जब बदमाश दंपत्ति के साथ मारपीट कर रहे थे तभी कुछ राहगीर वहां आ गए जिन्हें देखकर बदमाश भाग गए. राहगीरों ने डायल 100 एवं 108 सहित बड़ौनी थाने में फोन लगाया, लेकिन किसी ने उनका कहा नहीं सुना. जिसके बाद राहगीरों ने युवक एवं उसकी पत्नी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां युवक हमीर सिंह रावत की हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी रैफर किया गया है. इस मामले को लेकर जब दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि ''बड़ौनी थाना क्षेत्र के गोपाल पुरा का मामला है, कुछ अज्ञात बदमाशों ने दंपत्ति पर हमला किया है. जिसमें युवक के सिर में चोट आई है. युवक का झांसी में इलाज चल रहा है. मामले की विवेचना की जा रही है, शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.''