मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Datia Collector एक्शन में दतिया कलेक्टर, अचानक पहुंच गए स्कूल, 12 शिक्षक मिले नदारद तो भड़के - दतिया कलेक्टर संजय कुमार

By

Published : Nov 23, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

दतिया। बिगड़ती शैक्षणिक व्यवस्था के बीच दतिया कलेक्टर संजय कुमार (Datia Collector Sanjay Kumar in Action) डूबते को तिनके का सहारा नजर आ रहे हैं, बीते कुछ दिन पूर्व कलेक्टर के दौरे के दौरान माध्यमिक विद्यालय के छात्र हिंदी की किताब भी नहीं पढ़ सके थे, वहीं बुधवार को कलेक्टर शहर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में बगैर किसी तामझाम के पैदल ही जा पहुंचे, कलेक्टर के पहुंचने के साथ छात्राएं तो विद्यालय पहुंच चुकी थी किंतु 20 में से कुल 8 शिक्षक ही स्कूल पहुंचे थे, शेष 12 शिक्षक नदारद थे, जब कलेक्टर ने विद्यालय का यह नजारा देखा तो भड़क गए. कलेक्टर ने सबसे पहले शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, उसके बाद विद्यालय की प्रार्थना में शामिल हुए. कलेक्टर ने छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा आप अपने मन में कतई हीन भावना नहीं लाइए, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी ऊंचाइयां छू सकते हैं. कलेक्टर ने इसी बीच स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा मैं कौन हूं तो बच्चों ने जवाब दिया कलेक्टर साहब, तो कलेक्टर ने कहा जब मैं यहां तक पहुंचा हूं तो आप क्यों नहीं पहुंच सकते. अनुपस्थिति शिक्षकों पर कार्रवाई के प्रश्न पर कलेक्टर ने कहा ''निश्चित ही जो शिक्षक नदारद हैं उन पर कार्रवाई होगी, किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details