बागेश्वर धाम की कथा में कैसे मची चीख-पुकार, देखें भगदड़ का एक्सक्लूसिव VIDEO - दंदरौआ धाम में भागवत कथा
भिंड। दंदरौआ धाम में आज श्रद्धालुओं की भगदड़ मच गई (stampede in bageshwar sarkar katha). जिसमें एक महिला की भीड़ में कुचलने से मौत हो गई. वहीं बेकाबू भीड़ की चपेट में आने से कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. मंगलवार होने के साथ-साथ बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का वाचन सुनने और दरबार में अर्जी लगाने के लिए लाखों की संख्या में लोग दंदरौआ धाम पहुंच रहे हैं (bageshwar sarkar katha). इस बीच मंदिर परिसर का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कई श्रद्धालु भीड़ की वजह से कुचले जा रहे हैं. पुलिस और कई लोग उन्हें रेस्क्यू का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हालत किस तरह बिगड़ रहे हैं ये वीडियो देख आप ख़ुद अंदाज़ा लगा सकते हैं (video of dandraua dham accident).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST