मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह में बारिश में डूबे कई घर

ETV Bharat / videos

Damoh Weather News: दमोह में बारिश ने मचाया तांडव, ग्रामीण क्षेत्रों में डूबे कई घर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - Madhya Pradesh News

By

Published : Aug 3, 2023, 3:36 PM IST

दमोह।जिले में करीब 20 दिन बाद फिर से शुरू हुई बारिश अब अपना तांडव दिखा रही है. बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई घर डूब गए. जानकारी के अनुसार जबेरा ब्लॉक के ग्राम विजय सागर में बारिश में ग्राम पंचायत का पानी का टैंकर तक बारिश में बह गया. इसी तरह बटियागढ़ ब्लॉक से बहने वाली गौरैया नदी अपने पूरे उफान पर है, जिसके कारण पुल पर पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. पथरिया ब्लाक के ग्राम बेरखेड़ी में सुनार नदी के उफान पर होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बंद है. बता दें पिछले सप्ताह पौड़ी जलाशय फूट जाने के कारण 3 गांव जलमग्न हो गए थे, जिससे दर्जनों घर टूट गए थे. हालांकि, जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. साथ ही प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए गये हैं कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details