मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विधायक रामबाई ने चलबाई जेसीबी

ETV Bharat / videos

15 साल से अधूरे पड़े स्वागत द्वार पर MLA रामबाई ने चलवाई JCB, हादसे का शिकार हो रहे थे लोग - MLA Rambai JCB

By

Published : Mar 24, 2023, 4:11 PM IST

दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा से BSP विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने स्वागत द्वार के पिलर्स को JCB बुलाकर जमींदोज करवा दिया है. दरअसल, विधायक के पास पार्षद के साथ क्षेत्र के लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे. विधायक ने जब पूरी बात सुनी तो उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने खुद JCB बुलवाया और दोनों पिलर्स को धराशाई करा दिया. इस दौरान विधायक रामबाई ने कहा कि, "15 साल से अधूरे बने पिलर्स के कारण मुख्य मार्ग से आवागमन करने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे थे. इसे हटाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से कई बार मांग की थी. कोई सुनवाई नहीं हुई, तो लोगों ने मुझे बताया. इसलिए इसे हटाया गया है. कटर मशीन भी बुलाई गई है. ताकि, पिलर में लगी लोहे की सरिया को भी काटा जा सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details