जैन समाज ने निकाला विशाल जुलूस, सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत सौंपा ज्ञापन - सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन
दमोह। जैन समाज अहिंसा प्रेमी और संयम शील समाज है. जैन समाज देश के आर्थिक विकास के साथ शैक्षणिक उन्नति में महत्वपूर्ण याेगदान दे रही है. गुरुवार को जैन समाज ने सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया (Damoh jain society protest). जैन के सुविख्यात पवित्र तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को तीर्थस्थल के स्थान पर झारखंड राज्य सरकार ने पर्यटक स्थल घोषित कर दिया है, जिसके बाद ये बवाल शुरू हो गया है. जिससे उससे क्षेत्र की पवित्रता और आस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. इसके विरोध में सम्पूर्ण भारत वर्ष की जैन समाज इसका विरोध कर रही है और इसको लेकर दिल्ली, इंदौर सहित सम्पूर्ण देश में ज्ञापन सौप दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST