पल भर में जल गई हार्डवेयर की 3 दुकानें, लाखों का सामान स्वाहा.. देखें VIDEO - दमोह में हार्डवेयर की दुकानों में लगी आग
दमोह।देर रात नगर के हृदय स्थल घंटा घर के समीप घटित हुई, जहां हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. लेकिन फायर बिग्रेड जब तक आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचता, तब तक आग की लपटों ने 2 अन्य दुकानों को अपने आगोश में ले लिया था. पल भर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते एक के बाद एक 3 दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आसपास की और दुकानें इसकी चपेट में आतीं, इसके पहले आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर ही शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे प्लाई की बनी कैबिनेट में आग लग गई, इसके बाद आग ने जोर पकड़ा और ये घटना घटित हुई.