दमोह नदी के पास मिला विशाल मगरमच्छ, इलाके में मचा हड़कंप [VIDEO] - दमोह नदी के पास मिला विशाल मगरमच्छ
दमोह। दमोह की तहसील हटा से एक मगरमच्छ का वीडियो सामने आया है, जहां पर व्यारमा नदी के किनारे एक बड़े मगरमच्छ को देखा गया. इसको देखते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया(Damoh crocodile video viral). मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जर्रा हार के पास नदी किनारे यह मगरमच्छ पिछले कई घंटो से एक ही अवस्था में नदी किनारे चट्टान पर बैठा है. मगरमच्छ को एक ही स्थान पर बिना किसी हरकत के बैठा देख उसके बीमार होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST