CM शिवराज के गृह जिले में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग - मध्य प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि कहर
सीहोर।मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि कहर बरपा रही है. जिससे कई जगह किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी और भगवानपुरा के किसानों की गेहूं की फसल हवा, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई. जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है. किसानों ने फसल मुआवजे को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. ग्राम चंदेरी के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन से खराब हुई गेहूं सहित अन्य फसलों का शीघ्र सर्वे कराने की मांग की. साथ ही नुकसान हुई फसल का आरबीसी 6-4 के नियम अनुसार आर्थिक सहायता बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की. किसानों का कहना है कि हमारे सीहोर जिले के दर्जनों गांव में आंधी, तूफान, हवा और ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई, लेकन अभी तक पटवारी, कृषि अधिकारी और बीमा कंपनी खराब हुई फसलों का सर्वे करने नहीं आई. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द किसानों की फसलों का सर्वे कर राहत राशि दी जाए.