पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना नदी में दिखा मगरमच्छ, वन अमले ने लगाया पिंजरा - mp news
मंदसौर।विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के निकट बह रही शिवना नदी में मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में हड़कंप का माहौल है. शनिवार सुबह शिवना नदी के छोटे पुल के निकट बने घाट के किनारे मगरमच्छ नजर आने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग के अमले को दी. इसके बाद नगरपालिका और वन अमले ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. चंबल पेयजल योजना शुरू होने के बाद मंदसौर की शिवना नदी में इन दिनों पर्याप्त पानी भरा है. इसी के चलते रामघाट बैराज और काला भाटा बांध से छोड़े जाने वाले पानी के कारण पशुपतिनाथ मंदिर के दोनों घाटों पर भी काफी पानी भरा हुआ है. इसी पानी में मगरमच्छ नजर आने से प्रशासन सर्तक हो गया, अब यहां दो पिंजरे लगाये गये हैं. अमावस्या और सोमवार के दिन यहां कई श्रद्धालु नदी में स्नान करने के लिए आते हैं. ऐसे में घाट में भरेपानी के अंदर मगरमच्छ दिखाई देने के बाद लोगों में भय का वातावरण बन गया है. नगरपालिका के प्रशासनिक अमले ने स्थानीय लोगों से, फिलहाल नदी में स्नान न करने की अपील की है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने घाट के दोनों किनारों पर गार्ड भी तैनात कर दिए हैं.