Indore Crime News बदमाशों के हौसले बुलंद! दूध डेयरी में घुसकर की तोड़फोड़ संचालक को पीटा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - इंदौर में दूध डेयरी संचालक को पीटा
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीन नगर में बदमाश एक दूध डेयरी में घुस (Miscreants Attacked at Milk Dairy) गए, अंदर घुस कर जमकर तोड़फोड़ की और संचालक को भी पीटा. वहीं फरियादी जब शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने सीसीटीवी होने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, विष्णु की दूध डेयरी पर कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसमें देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह से बेखौफ दूध संचालक की पिटाई कर दूध डेयरी में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं. फिलहाल घटना सामने आने के बाद अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बदमाशों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करते हैं यह देखने लायक रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST