मंडला में सड़क किनारे तड़पता मिला प्रेमी जोड़ा, क्या है मामला, देखें वीडियो - पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा
मंडला।जिले से गुजरने वाले जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कटरा बायपास के पास एक प्रेमी जोड़ा तड़पता मिला. राहगीरों के पूछने पर उन्होंने बताया, 'हम आपस में प्रेम करते हैं. परिजन हमारी शादी के लिए तैयार नहीं हैं. उनसे विवाद होने के बाद हम आत्महत्या करना चाहते हैं.' यह सुनते ही लोगों ने डायल 100 को सूचना दी. जिसने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि वे दोनों छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले हैं. जो काम के सिलसिले में सूरत जा रहे थे. इस दौरान इनका अपने परिजन से विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल युवक-युवती बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. उनके होश में आने पर इस पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा.