MP में रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस ने बचाया, देखें वायरल वीडियो - नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन
नर्मदापुरम। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...यह कहावत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सही साबित हुई. यहां आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने 2 बुजुर्ग महिलाओं की जान बचाई है. मामला 2 दिन पहले का है. जिसका वीडियो मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के ऑफिशयल अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्वीट कर भारतीय रेलवे ने सुरक्षा ही सर्वोपरि लिखा है. साथ ही इसमें लिखा गया है कि कृपया एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. इस 30 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर सामने से एक ट्रेन आ रही है. पटरी को पार करती हुई 2 बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही हैं. तभी वहां खड़े 2 जवानों ने तुरंत ट्रैक से महिलाओं को प्लेटफार्म पर चढ़ाया और उनकी जान बचाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST