मंदसौर और शामगढ़ में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका - राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता खत्म
मंदसौर:राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने से पूरे देश में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जारी है. मंदसौर और शामगढ़ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला फूंका. बता दें कि मानहानि के एक केस में दो साल की सजा होने पर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई है. वहीं, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि ये लोकतंत्र की हत्या है और इस मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता अब जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस का ये प्रदर्शन मध्य प्रदेश सहित देश भर में जारी है.