मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना जिला कार्यकारिणी का कांग्रेस ने किया विरोध

ETV Bharat / videos

पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवगठित जिला कार्यकारिणी का किया विरोध, बैनर लेकर की नारेबाजी - पन्ना में धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Apr 13, 2023, 2:12 PM IST

पन्ना।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, इसको देखते हुए सभी पार्टी अब एक्टिव नजर आ रही हैं. पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवगठित जिला कार्यकारिणी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. दरअसल कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष शारदा पाठक ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लगभग डेढ़ सौ पदाधिकारियों की नियुक्त की थी, जिससे कई नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष शारदा को भाजपा का एजेंट बताते हुए विरोध शुरू कर दिया था. अजयगढ़ और धरमपुर के कार्यकर्ताओं ने हाथों में 'जिला अध्यक्ष हटाओ कांग्रेस बचाओ' और 'जिला प्रभारी हटाओ कांग्रेस बचाओं' के नारे लगाते हुए गांधी चौक पन्ना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में जिला अध्यक्ष के सपोर्टर्स का कहना है कि विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या उन लोगों की है जिनके नेताओं को कार्यकारिणी विस्तार में जगह नहीं मिल पाई है. जल्द सभी को मना लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details