मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवराज के रतलाम दौरे से पहले कांग्रेस का हंगामा

ETV Bharat / videos

CM शिवराज के रतलाम दौरे से पहले कांग्रेसियों का हंगामा, MP सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, गिरफ्तार - सीएम शिवराज का रतलाम दौरा

By

Published : Apr 8, 2023, 1:43 PM IST

रतलाम।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम जिले में हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान जहां सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड होना था वहां पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत के बाद सीएम शिवराज  लाडली बहना महासम्मेलन में भी शामिल होंने के लिए निकल गए. सीएम रतलाम में 1 हजार 374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. मगर ऐसा नहीं कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सब कुछ ठीक है. रतलान में जहां पर सीएम का कार्यक्रम होना है उससे थोड़ दूरी पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. शिवराज के रतलाम आगमन से पहले ही कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंड़े दिखाने की तैयारी भी कर रखी थी. कांग्रेसियों ने एमपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर खूब हंगामा किया. मगर इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही काले कपड़े भी ले लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details