मुरैना में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - Congress protest in Morena
मुरैना।शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने और शिकायतों का निराकरण त्वरित करने के लिए ज्ञापन दिया है. कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा है कि "गर्मी का मौसम चरम सीमा पर है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश इलाकों में 5 से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है. कारण यह है कि शहर के अधिकांश वार्डों में पुरानी और जर्जर केबिल है. इसके अलावा ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. इस कारण जरा सी तेज हवा चलने पर बिजली लाइन और ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट हो रहा है. लाइट जाने पर प्रभावित लोग बिजली ठीक कराने के लिए बिजली कंपनी कार्यालय चक्कर लगाते परेशान हो रहे हैं, लेकिन लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है. क्योंकि बिजली अधिकारी अधिकांश ग्वालियर चले जाते हैं और उपभोक्ता यहां परेशान होता रहता है. शहर की बिजली समस्या सुधारने के लिए न केवल सभी वार्डो में नई केबिल डलवाई जाए, बल्कि रोजाना ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेस कराया जाए."