MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन ने ज्वाइन की BJP - प्रमिला साधौ ने बीजेपी ज्वाइन की
खरगोन। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एमपी की पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. खरगोन में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रमिला साधौ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने इसे सम्मान कि लड़ाई बताया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रमिला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह मैं इमानदारी से अपने पिता द्वारा सिखाए रास्तों पर कर चलकर कार्य कर रही हूं. लेकिन कांग्रेस में हमें मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है. मेहनत से काम करने के बावजूद हमें पीछे धकेल दिया जा रहा है. उपेक्षा के चलते हमने आज भाजपा ज्वाइन की है. बता दें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक रोड शो किया, इसके बाद नवग्रह मेला मैदान में स्वरोजगार सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए.