जयवर्धन सिंह का वादा, कांग्रेस की वापसी हुई तो बढ़ेगा गेहूं का समर्थन मूल्य - कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह
गुना। मध्यप्रदेश में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में भाजपा-कांग्रेस लोक लुभावन वादे करने में जुटे हैं. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मंच से बयान देते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस वापसी करती है तो गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा. किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाएगा. किसानों को सौगात देने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तब किसानों की कर्जमाफी शुरू हो गई थी. कई किसानों का कर्ज माफ किया गया. ऐसे किसानों की भी सूची तैयार की गई थी, जिनका कर्ज 50 हजार से 1 लाख रुपये था. कर्जमाफी की तैयारी कर ही रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बिक गए. जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कमलनाथ को धोखा देकर कांग्रेस सरकार गिरा दी थी. सिंधिया अपने समर्थकों के साथ पैसे लेकर भाजपा के पाले में चले गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले तो कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात करते थे, लेकिन भाजपा के कुशासन के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ भी बोलने को तैयार नहीं.