आचार्य प्रमोद कृष्णम का BJP को जवाब, सदस्यता खत्म होने का मतलब ये नहीं राहुल और कांग्रेस खत्म हो गई
सीहोर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले पहुंचे. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ छल हुआ है. कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि धन-बल और षड़यंत्र के आधार पर शिवराज ने प्रदेश में सरकार चलाई है. उन्होंने कहा सीएम शिवराज ने यहा महापाप किया है. ये एमपी की सरकार को छोड़िए पूरे देश की सरकार को ले डूबेंगे. वहीं उन्होंने कहा आगामी चुनाव में कांग्रेस का मुद्दा देश को बचाना होगा. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर कहा कि यह कार्रवाई एक फर्जी केस में हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझ लेना चाहिए कि सदस्यता खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि राहुल गांधी, कांग्रेस और सियासत खत्म हो गई है. उन्होंने कहा कि हम 2024 में जनता की अदालत में सभी मुद्दों को लेकर जाएंगे. इसके साथ ही वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह उनका फैसला होगा.