जान लेने वाले को जीवनदान, देखें कोबरा सांप की सर्जरी [video] - छिंदवाड़ा में घायल सांप का इलाज
छिंदवाड़ा। इंसान से लेकर गाय, भैंस, कुत्ते तक के इलाज के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांप के इलाज के बारे में सुना है? छिंदवाड़ा से पशु चिकित्सालय का एक ऐसा वीडियो सामने आया है[snake surgery in chhindwara]. जिसमें वेटरनरी डॉक्टर द्वारा जख्मी कोबरा सांप का इलाज किया जा रहा है. छिंदवाड़ा में बुरी तरह से घायल कोबरा सांप का डॉक्टर ने इलाज कर उसे नया जीवन दिया है. नेवले के साथ लड़ाई में बुरी तरह घायल कोबरा के जबड़े की सर्जरी की गई. कोबरा सांप को 3 दिनों तक स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सुरक्षा में रखा गया था. जिसके बाद अब सांप पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे जल्द ही वन विभाग प्राकृतिक आवास में छोड़ेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST