बुधनी पहुंचे सीएम शिवराज, करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - सीहोर लेटेस्ट न्यूज
सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विकासखण्ड के ग्राम जोनतला, नांदनेर, सियागहन एवं जैत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने नांदनेर एवं जोनतला में आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा. जोनतला में 41 करोड़ रुपए की लागत से अनेक निर्माण एवं विकास कार्य की नींव रखी. इसी प्रकार 55 लाख रुपए की लागत से ग्राम सरदारनगर के खेल मैदान की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तथा 8 लाख रुपए की लागत से ग्राम खैरी सिलगेना आमोन जोड़ में स्वागत द्वार का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.