बागेश्वर सरकार की कथा में पहुंचे CM शिवराज, बोले-चारो तरफ बरस रहा आनंद - विदिशा में बागेश्वर सरकार कथा
विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे. जहां बाय सड़क मार्ग से सीधे बागेश्वर धाम सरकार के कथा स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त, स्थानीय और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागेश्वर पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा है कि हम पर भी कृपा है, तभी तो संतो का संग मिला है. सीएम ने कहा कि विदिशा मेरी कर्मभूमि रही है और आज भी है. मैं हृदय से स्वागत करता हूं आपका अभिनंदन करता हूं. सीएम ने कहा कि चारों तरफ आनंद बरस रहा है. मैं भी सोच रहा था की शिवराज जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है रे तो जीवन का अंतिम लक्ष्य है, भगवान की प्राप्ति. भगवान कैसे मिलेंगे आप जैसे संत पहला मार्ग हैं. आप ज्ञान की गंगा बाहर रहे हैं. बता दें इस दौरान सीएम ने भजन भी गाए.