मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज भव्य तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

ETV Bharat / videos

Tiranga Yatra in Budhni: मामा शिवराज ने तिरंगा यात्रा में गाया देश भक्ति गाना, मामी साधना भी झंडा लिए जोश में आईं नजर.. - मामा शिवराज ने तिरंगा यात्रा में गाया गाना

By

Published : Aug 13, 2023, 9:11 PM IST

सीहोर।बुधनी में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना के साथ शामिल हुए, इस दौरान बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में स्कूलों के छात्र-छात्राएं और युवा भी दिखाई दिए. बता दें कि बुधनी की तिरंगा यात्रा में करीब 110 मंच लगाए गए थे, जहां से मुख्यमंत्री गुजरे. इस दौरान सीएम पर भव्य पुष्प वर्षा की गई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसे ही मंच पर पहुंचे तो उपस्थित लोगों ने तिरंगा फहराकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता का देश भक्ति गीत गाकर अभिवादन किया. इसके अलावा बुधनी नगर वासियों को सीएम ने 715 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की सौगात दी, जिसमें 500 बिस्तरों का अस्पताल भी शामिल होगा. इसके अलावा सीएम ने नगर के कार्तिकेय पार्क के पास से अंडर ब्रिज एवं बुधनी भेरूदा (नसरुल्लागंज) हाइवे का बटन दबाकर भूमिपूजन किया, बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीएम की पत्नी साधना सिंह और बेटा कार्तिकेय के साथ नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विदिशा सासद्द रमाकांत भार्गव समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details