CM शिवराज ने वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, अधिकारी मिल्खा सिंह स्टाइल में हुए पेश - नर्मदापुरम में शिवराज पेसा एक्ट का प्रचार कर रहे
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने के बाद अब सरकार इसके प्रचार-प्रसार में लग गई है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेसा जागरूकता सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी जनजाति लोगों को पेसा एक्ट के बारे में बताना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम के केसला में पेसा जागरूकता सम्मेलन में आदिवासी जनजाति लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कुछ जानकारी को लेकर उन्होंने मंच से वन विभाग के DFO को आवाज लगाई, दूसरी आवाज लगाई, तीसरी आवाज डीएफओ को बुलाने के लिए लगाई, तभी एसटीआर के डिप्टी डॉयरेक्टर संदीप फैलोज मंच पर पहुंच गए (cm shivraj scold forest department officers). इसको लेकर सीएम ने उनसे पूछ दिया कि, आप डीएफओ हैं. उन्होंने जानकारी दी कि वह वाइल्ड लाइफ्स हैं, जिसपर सीएम ने कहा मुझे टाइगर नहीं वन विभाग के अधिकारियों से बोलना है. इसपर वन विभाग के अधिकारी टेंट फाड़कर भागते हुए मौके पर मौजूद हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST